logo icon

करियर बनाना है, तो चुनें ये राह

About Image
November 28, 2017

करियर बनाना है, तो चुनें ये राह: 12वीं पास करते ही बच्चों के आगे सबसे ज्यादा परेशानी ये आती है कि वो ऐसा कौन-सा कोर्स करें, जिससे वो बेहतर नौकरी पाकर अपने सपने साकार कर सकें।

अगर आप शराब पीते हैं, और लीवर कैंसर से बचना चाहते हैं तोह यह ज़रूर पढ़ें

आज हम आपको ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको अच्छी नौकरी तो दिलवाएगा ही, साथ ही उज्जवल भविष्य भी देगा। जी हां, शानदार करियर के लिए ऐसा ही बेहतर विकल्प है होटल मैनेजमेंट, जिसे चुनकर सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है।

Hotel Management

अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बारहवीं के बाद ढेरों विकल्प हैं। हॉटल मैनेजमेंट कोर्स करने से पहले आपको बता दें कि इस कोर्स में आखिर है क्या?

HM

दरअसल, किसी भी होटल या इससे जुड़े किसी भी कार्य को बख़ूबी संचालित करना ही होटल मैनेजमेंट हैं| इसके अन्तर्गत वो सारे काम आते हैं, जिससे किसी होटल को व्यस्थित रूप से चलाया जा सकता है। जैसे होटल में आए ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा, होटल परिसर की देख-रेख, साफ़ सफाई, यात्रिओं के आवागमन की सुविधा, स्वादिस्ट और पोष्टिक भोजन की व्यवस्था आदि ये सारे के सारे काम होटल मैनेजमेंट के अंदर आते हैं।

6 Reasons to pursue a Career as Medical Lab Technician

आपको जानकर हैरानी होगी कि आने वाले वक्त में सबसे ज्यादा नौकरियां अगर किसी क्षेत्र में हैं, तो वो है होटल मैनेजमेंट, क्योंकि हर साल जिस तरह से देश में पर्यटन का विकास हो रहा है और विदेशी लोगों का आवागमन बढ़ रहा है। इससे होटलों की जरूरतों के साथ होटलों में काम करने वालों की जरूरतें भी लगातार बढ़ती जा रही है, जो नये रोजगार को जन्म दे रही है। आने वाले समय में जिस तरह से होटल मैनेजमेंट किये हुए बच्चों की जरूरत बढ़ने वाली है, वो देश के विकास के साथ ही युवाओं के लिये नौकरियों की भरमार लेकर आयेगा। इसके लिए आप आज से ही इसकी तैयारी करके देशविदेश में नौकरी पा सकते हैं और आने वाले समय में मिलने वाले सुनहरे अवसरों और मौकों का लाभ उठा सकते हैं, तो फिर देर किस बात की।

Japanese Delegate organize placement drive in DPMI

यूं तो देश में कई ऐसे इंस्टीयूट हैं, जो होटल मैनेजमेंट का कोर्स करवाते हैं, लेकिन इन कॉलेज और इंस्ट्यूट में सिर्फ अमीर घरानों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक इंस्टीट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद कम फीस पर छात्र-छात्राओं को मौका देकर उनके सपनों को पूरा करता है। हम बात कर रहे हैं देश के जाने-माने और विश्वसनीय संस्थान दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की, जो आपके सपने पूरे करने के लिये आपका इंतजार कर रहा है। डीपीएमआई की किसी भी शाखा से आप होटल मैनेजमैट का कोर्स कर सकते हैं। डीपीएमआई देश के हर राज्य में युवाओं के सपने साकार करने का काम कर रहा है। हमारा मकसद देश के युवाओं तक ये पहुंचाना है कि अब वो दिन दूर नहीं की आप सिर्फ सपने देखें। अब डीपीएमआई वो अच्छे दिन लेकर आया है, जब देश-विदेशों का हर बच्चा अपने सपनों को पूरा कर सकेगा। www.dpmiindia.com पर जाइए और अपने सपनों को उड़ान दीजिये।

Recent Blogs

November 13, 2025

Irritable Bowel Syndrome (IBS)

Read More
November 12, 2025

Prebiotic And Probiotic

Read More
November 10, 2025

Why Soft Skills Are as Important as Technical Skills in the Hotel Industry Management

Read More
November 08, 2025

Career Opportunities in Hospitality Beyond Hotels

Read More
November 07, 2025

Anganwadi: The Heart of the Community

Read More

DELHI PARAMEDICAL & MANAGEMENT INSTITUTE (DPMI)