logo icon

सरकारी नौकरी चाहिये, तो चुने ये आसान राह

About Image
November 23, 2017

सरकारी नौकरी चाहिये, तो चुने ये आसान राह: देश में सबसे बड़ा मुद्दा भले ही बेरोजगारी बना हो, लेकिन देश में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। जी हां देश हो या दुनिया, मेडिकल के स्टूडेंट के लिये नौकरी की राह सबसे आसान है।

अगर किसी मेडिकल स्टूडेंट को सरकारी नौकरी मिल जाये तो क्या कहने हैं?

हम आपको बताने जा रहे हैं पैरामेडिकल से जुड़े कुछ ऐसे कोर्स, जिन्हें करके आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, ईईजी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर ,लैब असिस्टेंट आदि जैसे पैरामेडिकल कोर्स करके आप आसानी से सरकारी नौकरी पा सकते हैं। आपको बता दें, कि देश के कई बड़े और सरकारी अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की बेहद जरूरत है, इसलिये ये आपके लिये एक सुनहेरा अवसर है, जिससे आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।

मेडिकल लैब टेक्निशियन

आपको जानकर हैरानी होगी कि, दुनिया में सबसे ज्यादा जरूरत पैरामेडिकल के स्टाफ की है, इसलिये विदेशी अस्पताल भारत में पैरामेडिकल के स्टाफ की खोज करते रहते हैं, क्योकि भारत में पैरामेडिकल की सबसे बड़ी जॉब मार्कट है। पैरामेडिकल में सरकारी नौकरी पाने के लिये आपको सबसे ज्यादा जरूरत है सर्टिफिकेट की, जिसके बिना किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाना बेहद मुश्किल होता है और ऐसे ही पैरामेडिकल के क्षेत्र में भी है।

Also Read: १०वी और १२वी के बाद यह करे और बनाये अपने करियर को सुनहरा

यही कारण है कई लोग इसलिये पीछे रह जाते हैं, क्योंकि उनके पास कोई ऐसा हथियार नहीं होता, जिसके सहारे वो ये साबित कर सके कि वो भी इस कॉम्पिटिशन की दुनिया का हिस्सा है। इसलिये हम आपको पैरामेडिकल के सर्टिफिकेट देने वाले इंस्टिट्यूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद कम फीस में आपको डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट देता है। यहां से कोर्स करने के बाद आप देश-विदेशों में वो नौकरियां पा सकते हैं, जो सिर्फ पैरामेडिकल के स्टाफ का इंतजार कर रही हैं। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है, जहां से हर साल हजारों बच्चे पैरामेडिकल की शिक्षा लेकर देश से लेकर विदेशों के अस्पतालों में काम कर रहे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं और साथ ही आपका मेडिकल की दुनिया में आने का मन हो तो, आप दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट से अपनी प्रतिभा निखार सकते हैं, क्योंकि इस संस्थान में आपको वो सारे मौके मिलेंगे जो आपको निखार देंगे। आप पैरामेडिकल का कोई भी कोर्स इस संस्थान की किसी भी शाखा से कर सकते हैं। आपको बता दें, कि डीपीएमआई की शाखाएं देश के हर राज्य में खुली है, जहां जाकर आप अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं।

Recent Blogs

November 13, 2025

Irritable Bowel Syndrome (IBS)

Read More
November 12, 2025

Prebiotic And Probiotic

Read More
November 10, 2025

Why Soft Skills Are as Important as Technical Skills in the Hotel Industry Management

Read More
November 08, 2025

Career Opportunities in Hospitality Beyond Hotels

Read More
November 07, 2025

Anganwadi: The Heart of the Community

Read More

DELHI PARAMEDICAL & MANAGEMENT INSTITUTE (DPMI)